Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

1

बॉलीवुड में हीरो की परिभाषा क्या है…एक ऐसा शख्स जो ईमानदार है, किसी का बुरा नहीं करता, जिसे हर कोई पसंद करता है, हीरोईन जिस पर मरती है और जो विलेन को हर हाल में हराता है. लेकिन इंडस्ट्री में एक शख्सियत ऐसी रही जिसने इस परिभाषा को बदल दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

2

वो थे शाहरुख खान. कहते हैं एक एक्टर के लिए करियर का शुरुआती दौर सबसे अहम होता है. क्योंकि शुरुआती इन्हीं कुछ सालों पर टिका होता है उनका सुनहरा भविष्य. कुछ फैसले उनके भविष्य को संवार सकते हैं तो कुछ बिगाड़. लेकिन शाहरुख ने शुरुआती दौर में करियर में ऐसा रिस्क उठाया जिसे हर एक्टर कतराता था. खासतौर से 90 के दशक में. (फोटो – सोशल मीडिया)(फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

3

आज की सिनेमाई ऑडियंस काफी बदल चुकी है लेकिन 90 के दशक में ऑडियंस की समझ और पसंद कुछ और थी. उस वक्त के दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं था कि हीरो विलेन के तौर पर स्क्रीन पर नज़र आए लेकिन फिर भी शाहरुख खान ने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में यही रिस्क उठाया और फिर भी इंडस्ट्री के हीरो बन गए. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

4

शुरुआत हुई 1993 में रिलीज़ हुई बाज़ीगर से और लोग शाहरुख को इस फिल्म में देखकर हैरान ही रह गए. भला फिल्म का कोई हीरो ऐसा भी हो सकता है ये ऑडियंस को पहली बार पता चला था. लोगों को डर था कि इस फिल्म के बाद शाहरुख का करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन हुआ इससे उलट. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

5

इसके बाद उनकी इसी साल डर फिल्म आई जिसमें सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान थे. फिल्म में जहां सनी ने नायक का रोल निभाया तो वहीं शाहरुख खान ने खलनायक का. विलेन भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि पूरी तरह से सिरफिरा आशिक जिसने नायिका की ज़िदगी को नर्क बना दिया. नेगेटिव रोल होने के बावजूद फिल्म में शाहरुख को इतना पसंद किया गया कि आज भी इस फिल्म का नाम लेते ही सनी से ज्यादा शाहरुख की याद आती है. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

6

डर के अगले ही साल 1994 में आई अंजाम और इस फिल्म में भी शाहरुख खान का किरदार ऐसा ही था. जो नायिका के किरदार में माधुरी दीक्षित को पाने के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार हो जाता है. चाहे किसी का खून ही क्यों न करना पड़े. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

7

डुप्लीकेट में शाहरुख खान का डबल रोल था. एक हीरो तो दूसरा विलेन. हालांकि फिल्म एक्शन कॉमेडी थी और लोगों को इसमें भी शाहरुख का नेगेटिव किरदार पसंद आया था. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

8

साल 2000 में रिलीज़ जोश में चंद्रचूड़ सिंह हीरो तो शाहरुख नेगेटिव किरदार में ही थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan: इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर जो नेगेटिव किरदार निभाकर भी बना सबसे बड़ा हीरो

9

2006 में आई डॉन में शाहरुख खान एक डॉन के किरदार में थे. जो हर तरह के गैरकानूनी काम करता है. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो प्रदर्शन किया उससे साफ है कि इस रोल में उन्हें कितना पसंद किया गया. (फोटो – सोशल मीडि

Published by Sachin Singh

Blog about technology, fact and history

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started